नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को पाकिस्तानी नंबर से इंटरनेट कॉलिंग करके उससे अश्लील बातें करने तथा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर भेजने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी कई महिलाओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उनसे अवैध धन उगाही कर चुका है। यह ऐप के माध्यम से पाकिस्तानी नंबर अपलोड करता था, तथा पाकिस्तानी नंबर के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करता था।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेंद्र है। आरोपी गाजियाबाद जनपद का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, व अन्य उपकरण बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/man-arrested-for-blackmailing-woman-with-pakistani-number-in-noida/26139