आबकारी घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल तक बढ़ी

0
94

नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सिसोदिया की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। 17 मार्च को कोर्ट ने पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेजा था। 10 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया को 17 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेजा था। ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया ने इस मामले में जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने 21 मार्च को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था। जमानत याचिका पर 25 मार्च को सुनवाई होगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/manish-sisodias-judicial-custody-extended-till-april-5-in-excise-scam-money-laundering-case/23644

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here