मेरठ में शहीदों के नाम पर होंगे उनके गांव और शहर की सड़कों का नाम

0
19

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में भारतीय सेना के शहीदों से संबंधित एक अहम बैठक की गयी। जिसमें शहीदों के नाम पर उनके गाँव व शहर में सड़क का नामकरण कराने पर चर्चा की गयी।

– Advertisement –

पहली बैठक जनवरी 2023 में हुई थी। आज की बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी अधिकारियों को एक माह का समय देते हुए, ये कार्य सम्पूर्ण कराने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने इस काम को प्राथमिकता देने का आदेश किया और अगली बैठक अगस्त माह में होने की बात कही जिसमें मुख्य तौर से इस कार्य का ढाँचा तैयार हो जाना चाहिए। कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सड़को का नामकरण शहीदों के नाम पर हो, यह मेरठ के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/martyrs-in-meerut-will-be-named-after-their-village-and-city-roads/73905

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here