डीएम अनिल ढींगरा ने मवाना नगर को ग्रीन जोन की पुष्टि करते हुए कहा कि बिना मॉस्क लगाये यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।
सभी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करेंगे। मवाना सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने सीएमओ डॉ. राजकुमार को जानकारी दी कि मवाना व परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव झब्बापुरी व खानपुर बांगर में पिछले 28 दिनों से कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इस कारण मवाना व परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दोनों गांवों को ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है।
इसके बाद ही डीएम ने मवाना व किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दोनों गांवों को रेड जोन से ग्रीन जोन घोषित किया है।बतादें कि नगर में सब्जी विक्रेता की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर डीएम अनिल ढींगरा ने नौ अप्रैल रात 12 बजे से अग्रिम आदेशों तक मवाना शहर को हॉट स्पाट घोषित करते हुए रेडजोन में डाल दिया था।
नगर पालिका व पुलिस ने नौ अप्रैल को नगर की सभी सीमाएं सील कर छोटी-छोटी गलियों के मुख्य गेट पर बल्लियां लगाकर सील कर दिया था।