Home Breaking News एमडीए ने शुरू की एक हजार करोड़ की ई-नीलामी, लगी बोली

एमडीए ने शुरू की एक हजार करोड़ की ई-नीलामी, लगी बोली

एमडीए ने शुरू की एक हजार करोड़ की ई-नीलामी, लगी बोलीमेरठ विकास प्राधिकरण ने फिर से ई-नीलामी शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में करीब एक हजार करोड़ की संपत्ति की ई-नीलामी शुरू की तो बोलीदाता भी आगे आए। फरवरी के बाद शुरू हुई नीलामी में बुधवार को ई नीलामी खुलेगी।

कोरोना के चलते फरवरी से प्राधिकरण में ई-नीलामी बंद हो गई थी। ऐसे में अब प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं में ऐसी संपत्तियों को तलाशकर सूची बनाने के निर्देश दिए थे। कोरोना के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण समेत विभिन्न विभागों में तमाम विकास कार्य बाधित हो गए।

अब एमडीए में स्टाफ की उपस्थिति बढ़ाने के साथ विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। बीते दिनों एमडीए में प्रधानमंत्री आवास के लिए लाटरी भी की गई। इसमें एक हजार से अधिक पात्र पाए जाने के साथ 576 लाभार्थियों के लिए सरायकाजी में आवास देने की तैयारी है।

इसके अलावा प्राधिकरण की गंगानगर, मेजर ध्यानचंद नगर, गंगानगर एक्सटेंशन, रक्षापुरम, वेदव्यासपुरी, लोहियानगर आदि योजनाओं में शैक्षिक, व्यावसायिक एवं सामुदायिक प्लॉट हैं। इन प्लॉट के लंबे समय से खरीदार नहीं मिल रहे थे। एमडीए के अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि ई-नीलामी की तैयारी की जा रही है।

Must Read

एमडीए ने शुरू की एक हजार करोड़ की ई-नीलामी, लगी बोली