मेरठ: 24 घंटे के अंदर कोरोना के मिले 11 नये मामले, कोरोना के संक्रमितों की संख्या पहुंची 20 पर, संपर्क वाले लगातार मिल रहे पॉजिटिव

0
448
मेरठ: 24 घंटे के अंदर कोरोना के मिले 11 नये मामले, कोरोना के संक्रमितों की संख्या पहुंची 20 पर, संपर्क वाले लगातार मिल रहे पॉजिटिव

जिले में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 11 मरीज, संपर्क वाले लगातार मिल रहे पॉजिटिव।

मेरठ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इनमें गाजियाबाद और नोएडा और दिल्ली से आने वाले मरीज शामिल हैं। सीएमओ ने सभी संपर्कों की जांच के निर्देश दिए हैं। जिले में फिलहाल कोरोना के 20 एक्टिव केस पहुंच चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भी इमरजेंसी बेड की व्यवस्था की गई है।Read Also:-उत्तर प्रदेश : मरीजों को मिलने वाली है बड़ी राहत, महंगी जांच से मिलेगी निजात, कम पैसे में बेहतर इलाज दिलवाएगी योगी सरकार

3334 लोगों का परीक्षण किया गया
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि सोमवार को 3334 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 11 कोरोना मरीज मिले हैं। अभी वे ओएम आइसोलेशन में ही हैं। सीएमओ ने निर्देश दिया है कि कोरोना की जांच बढ़ाई जा रही है। कोविड अस्पताल में कोई मरीज नहीं है, लेकिन अभी एहतियात बरती जा रही है। जिले में जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल समेत शहर और देहात में 44 जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है।

सक्रिय मामले 20 पर पहुंचे
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि 25 अप्रैल तक जिले में 20 एक्टिव केस पहुंच चुके हैं. वह अपने घर पर होम आइसोलेशन में हैं। इससे पहले 27 मार्च को जिले में एक कोरोना मरीज मिला था। सोमवार को एक शख्स कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचा।

तीसरी लहर में 19 लोगों की जान चली गई
कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की जान चली गई है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है कि कोरोना से मरने वाले 19 मरीजों में ज्यादातर वे लोग थे जिन्हें कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थीं। स्वास्थ्य विभाग अब राहत की सांस ले रहा है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here