दिन में जहां 8 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई थी, वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 4 नए संक्रमितों को कोरोना की पुष्टि हुई। अब एक दिन में 12 संक्रमित मिलने से एक बार फिर प्रशासन में हड़कंप मच गया।
अब जिले में संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है। आज दिनांक 13 मई को भी एक कोरोना मरीज ने अपनी जान खो दी है
देर शाम मेरठ में मिले से मरीज
- 22 साल की एक युवती
- 42 साल का एक पुरुष
- 23 साला का युवक शामिल
ये तीनों ही मरीज, श्याम नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। इसके अलावा बुढ़ाना गेट क्षेत्र में रहने वाले एक 46 साल के व्यक्ति को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी ने प्राइवेट लैब में जांच करवाई थी जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।