आज का दिन एक बार फिर से मेरठवासियों के लिए बुरा साबित हो रहा है और आज मेरठ में कोरोना की वजह से 15वी मौत की पुष्टि हुई है, यह मरीज भी कोरोना से संक्रमित था
मेरठ में आज शाम तक कोरोना के 8 मरीज मिल चुके थे जिसमे PAC के 4 जवान और 1 साल की बच्ची भी शामिल थी
अब मेरठ में फिर एक बार कोरोना की वजह से एक मरीज ने अपनी जान खो दी है, यह मरीज भी मेरठ के LLRM मेडिकल में भर्ती था
आज मेरठ से मिले 8 मरीजो में एक 52 वर्षीय मरीज मुफ़्तीवाडा से था, वह Tuberculosis का रोगी भी था
उसे अचानक सांस की दिक्कत होने की वजह से उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया लेकिन उसकी वही पर मौत हो गई
मेरठ में अब तक 270 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अब 15 की मौत हो चुकी है, वही पर 72 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं