मेरठ एसटीएफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ जिले में आए दिन तांडव की घटनाएं हो रही हैं. कहीं दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट हो रही है तो कहीं रात के अंधेरे में परिवार को बंधक बनाकर डकैती जैसी गंभीर घटना हो रही है. ऐसे में भी जिले के 910 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकाने की जानकारी पुलिस को नहीं है.
इसका खुलासा तब हुआ जब निकाय चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई। इसमें 910 हिस्ट्रीशीटर अपने घर या गांव में नहीं मिले। अब लापता हिस्ट्रीशीटरों की फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।
दरअसल, मेरठ शहर और देहात में कुल मिलाकर हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1967 है. निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने सभी हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की. यह देखा गया कि जेल से बाहर रह रहा हिस्ट्रीशीटर अपने घर या गांव में है या नहीं. संबंधित थाना पुलिस ने घर-घर जाकर इसकी जांच की। चेकिंग के दौरान शहरी क्षेत्रों में 597 और ग्रामीण क्षेत्रों में 313 हिस्ट्रीशीटर नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: Meerut News Live: पहलवानों के सम्मान की लड़ाई को एकजुट हुईं खाप पंचायतें, कल तय होगी आंदोलन की रणनीति
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala