
मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर बदमाशों ने स्कूटी सवार से 20 लाख रुपये लूट लिए। लूट के बाद बदमाश हापुड़ रोड से फरार हो गए। सूचना पर खरखौदा थाना व बिजली बंबा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। उसकी स्कूटी की डिग्गी से नकदी बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि वहां जो भी नकदी थी वह सुरक्षित है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।Read Also:-एमपी से आया संतोष गांधी इंडिया गेट के पास एक पेड़ पर चढ़ फांसी लगाने लगा, जिसे पुलिस ने बमुश्किल बचाया; जानिए क्यों जान देने को तैयार था
20 लाख रुपए लेकर मीट प्लांट जा रहा था
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरैशियां मस्जिद निवासी हाजी इरशाद का पुत्र अब्दुल रज्जाक शनिवार की सुबह नौ बजे बीस लाख रुपये स्कूटी में लेकर जा रहा था। वह पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के मीट प्लांट में कमीशन का काम करता है। मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर मीट प्लांट के पास पहुंचा तो पीछे से आए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
एसएसपी व एसपी देहात भी मौके पर
लूट की सूचना पर खरखौदा पुलिस के अलावा एसपी देहात केशव कुमार और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारी पीड़ित से पूछताछ में जुटे हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
कई बिंदुओं पर जांच
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। स्कूटी से नकदी बरामद हुई है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा। पीड़ित की स्कूटी से 14 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि पीड़ित ने बताया कि उसके साथी को पांच लाख दिए गए थे। पूरे मामले में घटना को लूट क्यों बताया गया। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।