
मेरठ में गुरुवार तड़के करीब चार बजे हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है। हालांकि हादसे में कार चला रहे विनय जैन बाल-बाल बचे। उसका इलाज सुभारती मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।Read Also:-UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के चलते सरकार ने बढ़ाई अवधि, सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही अगले आदेश तक रद्द हो चुकीं
लुधियाना का परिवार
लुधियाना के रहने वाले विनय जैन नोएडा के सेक्टर 77 में रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर गए थे। रात में ही वह मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा परतापुर इलाके में सुबह चार बजे हुआ। कार की स्पीड तेज थी। कोहरे के कारण विनय देख नहीं पाये और चौराहे पर बाईं ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी।
हादसे में विनय की पत्नी निधि जैन, विनय की तीन साल की बेटी आराध्या, मां सुषमा जैन और 25 वर्षीय भांजी की मौत हो गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मातम छा गया। परतापुर निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि पुलिस तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
ट्रक चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर स्थित ढाबे के संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फैंटम पहले मौके पर पहुंची। इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई और सभी को सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल विनय को सिर और पैर में चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा।
उधर, पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के चार सदस्यों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालो को सौंप दिये। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वह ट्रक लेकर दिल्ली की ओर भाग गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।