लाॅकडाउन-3 (पहला दिन): मेरठ में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नवीन सब्जी मंडी 2 दिन के लिए बंद

Must Read

दैनिक प्राधिकरण: 🔐पिक्सेल का ‘एक्रोपाइप्स’ सुरक्षा दोष

ध्रुव भूटानी/एंड्रॉयड अथॉरिटी😎 सुप्रभात! यह एक नए सप्ताह की शुरुआत है, और एक नया नया डेली अथॉरिटी, जो...
Priyanka Sharmahttps://www.apnameerut.com
Priyanka Sharma is doing her BCA from Meerut, UP and she likes to write on social activity and latest news. She is also writing her blog where she share some cooking and dancing videos.

लॉकडाउन का तीसरा चरण के शुरुआत में पहले दिन जहां मेरठ में कोरोना का कहर जारी है, वहीं पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों में भी अभी खतरा टला नहीं है।

बागपत में प्रवासी मजदूर के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिले के फिर से रेड जोन में आने का खतरा मंडरा रहा है

वहीं बिजनौर में कोरोना संक्रमित चिकित्सक की मौत के बाद प्रशासन ने और अधिक सख्ती कर दी है।

मेरठ की बात करें तो यहां हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सुबह होते ही सब्जी मंडी और राशन की दुकानों पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है। अब उम्मीद है कि इस तरह जमा होने वाली भीड़ मंगलवार से नही दिखेगी|

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन का दृश्य, Source: अमर उजाला

चूँकि अब डीएम, मेरठ ने मेरठ की नवीन सब्जी मंडी को 2 दिन के लिए बंद करने का आदेश जरी किया था, इसलिए अब उम्मीद है कि आज से भीड़ भी काबू में रहेगी

कल मेरठ से 24 नए मामले सामने आये थे जिनमे ज्यादातर नविन सब्जी मंडी से जुड़े हुए थे इसी कारण मंडी को 2 दिन के लिए बंद कराया गया है

अभी तक मेरठ में 165 मामले सामने आ चुके हैं, 7 मौत हो चुकी हैं और करीब ५७ लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version