
मेरठ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिले में फिलहाल कोरोना के 38 एक्टिव केस पहुंच चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भी इमरजेंसी बेड की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को 3 लोग स्वस्थ भी हो गए।Read Also:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत क्यों नहीं दी गई, लाउडस्पीकर पर भी बोले पहली बार
1567 लोगों का परीक्षण किया गया
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को 1567 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 20 कोरोना मरीज मिले हैं। सभी घर में आइसोलेशन में हैं। कोविड अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है। पिछले दस दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल समेत शहर और देहात में 44 जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है।
लगातार बढ़ रहे मामले
पिछले 24 घंटे में आई रिपोर्ट में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि भी हुई है। ये भी कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टैक्ट हैं। जिले में सोमवार को कोरोना के 14 मामले मिले। मंगलवार को ईद की वजह से कम लोग टेस्ट करवाने पहुंचे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।