Home Breaking News मेरठ : साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, ...

मेरठ : साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने से केबिन और एटीएम मशीन जल कर राख हुए

मेरठ : साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने से केबिन और एटीएम मशीन जल कर राख हुए

मेरठ में शुक्रवार सुबह से ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिल्ली रोड पर टीपी नगर थाना क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी के पास साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में सुबह भीषण आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगी थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा एटीएम केबिन आग की लपटों में घिर गया। जब तक फायर बिग्रेड ने आकर आग को बुझाया, तब तक पूरा केबिन और एटीएम मशीन बुरी तरह जलकर राख हो गई थी।Read Also;-मेरठ : NH-58 पर GRAND-5 और कोसा रिज़ॉर्ट (Kosa Resort) में भीषण आग, सगाई समारोह में आतिशबाजी के दौरान रिसॉर्ट दो टेंट में लगी आग,

गुरुवार की रात ही मेरठ में कंकरखेड़ा बाईपास एनएच 58 के ग्रैंड फाइव रिजॉर्ट और कोसा रिजॉर्ट में पटाखों से भीषण आग लग गई। जिसमें दोनों रिसॉर्ट का पूरा टेंट और सामान जल कर राख हो गया। वहीं पीवीएस मॉल में देर रात शार्ट सर्किट होने से जेनरेटर रूम में आग लग गई।जब मॉल में आग लगी तो मॉल के अंदर 1000 लोगों की भीड़ थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आनन-फानन में पूरी जनता को मॉल से बाहर निकाला गया।

एटीएम मशीन में लाखों रुपए कैश थे
यह मुख्य सड़क पर स्थित साउथ इंडियन बैंक का एटीएम है। एटीएम चालू हालत में था। इससे लोग कैश निकालते हैं। ऐसे में एटीएम मशीन में लाखों रुपये कैश बताया जा रहा है। आग लगने से वह नकदी भी जलकर राख हो गई। जानकरी की जा है कि कितनी नकदी थी।

बैंक एटीएम के बराबर में ही है
जहां साउथ इंडियन बैंक का एटीएम है, उसके बगल में एक बैंक भी है, सौभाग्य से समय रहते आग पर ध्यान दिया गया और सुरक्षा के इंतजाम किए गए, नहीं तो यह आग बैंक में भी फैल सकती थी। बैंक तक पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन एटीएम मशीन और केबिन बुरी तरह जल खाक हो गए।

पूरा केबिन भयंकर आग की लपटों से घिरा हुआ था
जिस दुकान पर एटीएम मशीन लगी हुई है, उसके मालिक वीरेंद्र त्यागी का कहना है कि अचानक से धुंआ निकला, धुंआ उठता देख हम यहां दौड़े आए और देखा कि एटीएम मशीन के केबिन में आग की लपटें उठ रही हैं। पूरे केबिन में आग लग गई। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और फोन किया। दमकल की गाड़ी ने आकर आग बुझाई।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने से केबिन और एटीएम मशीन जल कर राख हुए
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने से केबिन और एटीएम मशीन जल कर राख हुए