मेरठ: मवाना में बुजुर्ग की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका, सोमवार की रात से लापता था बुजुर्ग, मंगलवार सुबह परिजनों को मिली जानकारी

0
580
मेरठ: मवाना में बुजुर्ग की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका, सोमवार की रात से लापता था बुजुर्ग, मंगलवार सुबह परिजनों को मिली जानकारी

बहसूमा थाना क्षेत्र के माता वाले रोड पर 60 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी गई। शव गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक ने जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शांत हुए।Read Also:-मेरठ: युवक की हत्या में सियासत, विधायक सोम भी पहुंचे, संगीत सोम के एरिया में हुई युवक की हत्या, तोड़फोड़ के बाद धरने पर बैठी भीड़

आपको बता दें कि बहसूमा निवासी 60 वर्षीय ब्रजपाल सोमवार की रात से गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल पाई सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि ब्रजपाल की हत्या कर शव ईख के खेत में फेंक दिया गया है। सूचना पर आनन-फानन में परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे गए। शव को देख हंगामा शुरू कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने हंगामे कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने परिजनों को शांत करते हुए कहा कि इस मामले में कप्तान व डीएम से बात करेंगे और शीघ्र ही हत्या का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी इस पर ग्रामीण शांत हो गए और उठे दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं मृतक के पुत्र पहलाद ने मामले की थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने फिलहाल तहरीर ले ली है समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here