मेरठ: शादी से कुछ घंटे पहले अपहरण का प्रयास, 20 युवकों संग पिस्टल लेकर आधी रात को पंहुचा मौसेरा भाई, कहा- शादी होगी तो मुझ से ही होगी

0
789
मेरठ: शादी से कुछ घंटे पहले अपहरण का प्रयास, 20 युवकों संग पिस्टल लेकर आधी रात को पंहुचा मौसेरा भाई, कहा- शादी होगी तो मुझ से ही होगी

मेरठ में शादी से कुछ घंटे पहले लड़की को अगवा करने का प्रयास किया गया। मंगलवार की रात मौसेरा भाई 20 से ज्यादा युवकों को लेकर सो रही लड़की के घर पहुंचा। लड़की के घर में मारपीट व तोड़फोड़ की गई। तमंचे के बल पर युवती को जबरन अगवा करने का प्रयास किया। धमकी दी कि शादी नहीं की तो शादी के बाद भी लड़की को जिंदा नहीं छोड़ूंगा। पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन का है। Read Also:-उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री लीलावती बोलीं- बीजेपी वाले वोट मांगने आते हैं तो उन्हें बेलन दिखाकर भगा दें

Shudh bharat

लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गाजियाबाद में भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। 3 नवंबर को यानी आज दिन में बारात गाजियाबाद से आनी है। मंगलवार की रात युवती परिवार के साथ घर में सो रही थी। तभी मेरठ निवासी लड़की का मौसेरा भाई सिंघावली घर में घुस गया। लड़की के भाई और मां के साथ मारपीट की गई।

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

मौसी अपने बेटे से शादी करना चाहती हैं
लड़की ने बताया कि मेरी मौसी अपने बेटे से शादी करना चाहती है। मौसी का बेटा सुल्तान एक पैर से विकलांग है। लड़की और लड़की के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने सुल्तान से शादी करने से इनकार कर दिया। फिर भी मौसी उस पर बेटे की शादी के लिए जबरन दबाव बना रही है। लड़की की मौसी और बेटे ने धमकी दी थी कि अगर हमारे घर में शादी होगी तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

news shorts

रात में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे आरोपी
लड़की के भाई ने बताया कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। पहले बताया कि हम शादी में शामिल होने आए हैं। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे युवती को जबरन अगवा करने का प्रयास किया गया। किशोरी के भाई ने आरोपी पक्ष की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई बताया है।

इंस्पेक्टर ने कहा-मामले की जांच की जा रही है
इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी लड़की के रिश्तेदार भी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here