
केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ समारोह के दूसरे दिन मेरठ पहुंचे।Read Also:-Ayushman Yojana : अब फ्री में होंगे महंगे टेस्ट, आयुष्मान योजना में मरीजों को मिलेगा अब बेहतर इलाज
केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ समारोह के दूसरे दिन मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकास भवन सभागार में आयुष्मान भारत, आभा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को कार्ड बांटे। साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि जिले के सभी नागरिकों का आभा कार्ड जल्द से जल्द बनवाया जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सभी के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल अकाउंट की योजना शुरू की है। इसके तहत एक ही स्थान पर रोगी के स्वास्थ्य की कुंडली तैयार की जा सकती है। मरीज को कब क्या बीमारी हुई, कब क्या और कहां इलाज हुआ, मरीज ने कब कौन से टेस्ट करवाए, यह सारी जानकारी उसके स्वास्थ्य खाते में रहेगी। वह जब भी किसी डॉक्टर के पास इलाज के लिए जायेगा तो इस अकाउंट के जरिए डॉक्टर को उसकी बीमारी की पूरी हिस्ट्री आसानी से पता चल जाएगी।
इस कार्ड के जरिए डॉक्टर मरीज से कम बातचीत में ज्यादा बेहतर इलाज मुहैया करा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह कार्ड मिलना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं। एक आशा बहन एक हजार घरों का स्वास्थ्य अकेले संभालती है। उन्होंने सभी आशाओं का अभिवादन किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीपीटी के जरिए उन्हें कोरोना की स्थिति का प्रेजेंटेशन दिया। डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का बेहतर तरीके से पालन किया गया है।
इस दौरान एसीएमओ डॉ. पूजा ने बताया कि 21 जून तक जिले में स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र में 25 योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सीडीओ डॉ शशांक चौधरी, अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता गुप्ता, सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन, डॉ अशोक तालियां समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।