Home Breaking News मेरठ के कारोबारी ने खरीदा दाऊद का विमान, 72 सीटर जहाज का...

मेरठ के कारोबारी ने खरीदा दाऊद का विमान, 72 सीटर जहाज का इस कार्य में करेंगे इस्‍तेमाल

मेरठ के एक कारोबारी ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का 72 सीटर हवाई जहाज खरीदा है। चौंकिए मत, यह हवाई जहाज अब उड़ान नहीं भर सकता न ही इसमें कभी दाऊद ने ही उड़ान भरी है। दरअसल, सरकार की नीलामी में कंकरखेड़ा की पुरानी गोविंदपुरी निवासी अमित ढल्ला व दीपक ढल्ला ने यह विमान खरीदा। खरीदने के बाद पता चला कि कभी यह विमान दाऊद का हुआ करता था।

एयरोनॉटिक्स इंजिनीयरिंग का इंस्टीट्यूट चलाने के लिए खरीदा था विमान

अमित ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि दाऊद इब्राहिम और उनसे जुड़े लोगों ने एक समय एयरोनॉटिक्स इंजिनीयरिंग का इंस्टीट्यूट चलाने के लिए यह डमी विमान खरीदा था, लेकिन इंस्टीट्यूट शुरू होने से पहले ही दाऊद की संपत्ति कुर्क हुई जिसमें यह विमान भी कुर्क किया गया।

इंजिनीयरिंग की पढ़ाई में आया काम

अमित ढल्ला व दीपक ढल्ला की 178/2 नंदपुरी स्थित प्रभु हेली सर्विस के नाम से फर्म है। अमित की कंपनी टायर कंपनी में इस्तेमाल की जानी वाली ट्रॉली बनाती है। इनकी हापुड़ रोड स्थित अतराड़ा गांव के पास अहारदा एजुकेशन नाम से कॉलेज भी है। अब यह हवाई जहाज उनके कालेज के बाहर खड़ा होगा। यहां के छात्रों की इंजीनियरिंग की पढ़ाई में यह जहाज काम आएगा।

Exit mobile version