
मेरठ के मोदीपुरम स्थित कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी कोचिंग सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का कहना है कि सिर मुझे गलत तरीके से छूते थे, मेरे मना करने पर भी अकेले में मेरा हाथ पकड़कर खींच लिया। कोचिंग संचालक ने जब छात्रा को आई लव यू मैसेज भेजा तो पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया। पल्लवपुरम पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पूरा मामला
पल्लवपुरम में सहगल कोचिंग सेंटर है। इस कोचिंग सेंटर में 12वीं का एक छात्रा भी कोचिंग ले रही है। पीड़िता मोदीपुरम इलाके की एक कॉलोनी की रहने वाली है। छात्र का कहना है कि सिर मुझे गलत तरीके से छूते थे। उसने कई बार मना किया, उसके बाद भी उसने अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
आई लव यू कहने पर परिवार वालों से बताया
कोचिंग संचालक शिक्षक रोहित ने कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़ की और मोबाइल फोन पर आई लव यू लिखकर भेज दिया। सोमवार को छात्रा ने अपने परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई और अपने पिता को मैसेज दिखाया। जिसके बाद पल्लवपुरम के एसओ अवनीश कुमार अष्टवाल ने बताया कि कोचिंग संचालक रोहित सहगल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।