उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ रहा है. इस बीच मेरठ शहर से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा द्वारा बीजेपी प्रत्याशी को लेकर दिए गए विवादित बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का नाम लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से कहा कि मैंने उनके लिए कब्र खोदी है और मिट्टी डालने का काम आप को करना है। इसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना धर्म बदला है, क्योंकि कब्र खोदने का काम दूसरे धर्मों में होता है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP elections 2022) के दौरान सियासत का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस समय उम्मीदवारों की जुबान पर नियंत्रण नहीं है। इस बीच मेरठ दक्षिण से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के वायरल वीडियो को लेकर हंगामा मच गया कि अब मेरठ शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर तीर चला दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने मेरठ शहर से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि मैंने उनके लिए कब्र खोद दी है और अब आपको मिट्टी डालने का काम काम करना है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने मौजूदा विधायक को जिताने का काम किया था, लेकिन वह अपने किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे।Read Also:-उप्र विधानसभा चुनाव: योगी जी ने याद दिलाई मुज़फ्फरनगर के सचिन-गौरव की हत्या की, बोले फिर दंगा कराने की साजिश लेकर आई, ‘दो लड़कों की जोड़ी’
इस बयान के बाद भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा भी उखड़ गए। उन्होंने कहा कि जिस धर्म में कब्र खोदी जाती है वह दूसरा धर्म है। क्या उन्होंने धर्म बदल दिया है? मेरठ शहर से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता की कब्र कोई नहीं खोद सकता। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। कमल दत्त शर्मा ने कहा कि भगवान कांग्रेस प्रत्याशी को सद्बुद्धि दें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।