
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में करंट लगने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेलते समय सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। करंट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे के परिजन व आसपास के लोगों ने हंगामा किया और शव को रख कर बच्चे के शव को जाम कर दिया।Read Also:-अब आधे हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम! IIT ने तैयार किया ऑन बोर्ड चार्जर
यह है पूरा मामला
लिसाड़ी गेट थाने की ईदगाह कॉलोनी निवासी गुलाम नबी ई-रिक्शा चलाते हैं। गुलाम नबी का पुत्र इब्राहिम (5 वर्ष) सोमवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर खेलते हुए लिसादी रोड स्थित जनता कॉलोनी पहुंचा। सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर का लोहे का कोण निकला था। बच्चे ने जैसे ही ट्रांसफार्मर से निकलने वाले एंगल को छुआ, करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
शव रख कर जाम लगाया
बच्चे की मौत के बाद आसपास परिजन और लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बच्चे का शव रखकर लिसाड़ी मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर लिसाड़ी गेट व ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस घरवालों और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है। परिजनों व अन्य लोगों का कहना है कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है।
3 और बच्चे भी आ सकते हैं चपेट में
पास में ठेला रखने वाले सबेज ने बताया कि यहां सड़क किनारे चार बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक एक बच्चा ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। जैसे ही जोरदार धमाका हुआ, आसपास के लोग दौड़ पड़े। हादसे में पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पास में खेल रहे तीन बच्चे भी चपेट में आ सकते हैं।
परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
बच्चे की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है। मासूम बेटे के शव को गोद में लेकर मां रोती रही। महिलाओं ने भी मौके पर हंगामा किया और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की। रिक्शा चालक गुलाम नबी के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।