मेरठ: भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के बेटे की मौत, सीने में दर्द के चलते सुधीर अग्रवाल को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

0
853
मेरठ: भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के बेटे की मौत, सीने में दर्द के चलते सुधीर अग्रवाल को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत

भाजपा के वरिष्ठ नेता और 4 बार विधायक रहे सत्यप्रकाश अग्रवाल के बेटे सुधीर अग्रवाल (45 साल) का बुधवार को निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ मेरठ के महावीर जी नगर में रह रहा था। सीने में दर्द होने पर उन्हें मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। शाम को उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड के श्मशान घाट में किया गया।

हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े रहें
बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल मेरठ कैंट विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं। इस चुनाव में भाजपा ने उनकी उम्र की वजह से टिकट बदला था। सत्यप्रकाश अग्रवाल अपनी मिलनसार छवि के लिए व्यापारी वर्ग में काफी लोकप्रिय नेता हैं। उसके तीन बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे सुधीर अग्रवाल भी व्यापारी वर्ग और भाजपा से जुड़े थे।

अंतिम संस्कार में पहुंचे व्यापारी और नेता
सुधीर अग्रवाल की मौत के बाद शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। शाम को शहर के विभिन्न स्थानों के व्यापारी, भाजपा सांसद, विधायक और अन्य लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। विधायक के भतीजे जितेंद्र अग्रवाल उर्फ ​​अट्टू ने बताया कि अचानक पता नहीं क्या हुआ। पूरा परिवार सदमे में है। विधायक जी ने सोचा भी नहीं था कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर बेटा चला जाएगा।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here