मेरठ 22 जनवरी (प्र)। वर्तमान में उत्कर्ष जैन चिन्मय जैन आदि के प्रयासों से निर्मित डाउन टाउन में अमित संगल एवं श्री राकेश जैन के मार्गदर्शन में शहर के गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा लगा हुआ था, जिनका सम्बन्ध देश के प्रमुख उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से है। जिला Seoni। मवाना रोड के गंगानगर मोड़ स्थित नवनिर्मित डाउन टाउन के बिल्डरों के आमंत्रण पर पहुंचे नागरिकों ने इस भवन की सुंदरता, व्यवस्था और रख-रखाव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
कहा जा रहा है कि जल्द ही खाने-पीने और खरीदारी के शौकीन हर नागरिक की दुनिया भर की ब्रांडेड कंपनियों और गुणवत्तापूर्ण सामग्री तक पहुंच होगी।
अतिथि डॉ. संजय गुप्ता स्वतंत्र पत्रकार, संजीत सिंह, जीएस सेठी, डीएस सेठी, विवेक गर्ग, वशिष्ठ गर्ग, अंकित बिश्नोई, सौरभ जैन, जेपी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, शुभंकर शर्मा, संचित गर्ग, सनी अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, गुलजारी लाल नंदा अजंता के सभी सदस्यों को जयशंकर (बिल्ला), शुभेंदु मित्तल, पिंकी गुप्ता, अविनाश जुनेजा, संदीप गोयल, अनिल जैन, संजीव गुप्ता, रवि मेहरोत्रा, दीप जैन, गौरव अग्रवाल, रवि कुमार बिश्नोई, तपन जैन, बिजेंद्र अग्रवाल आदि। समूह। बधाई देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की गई।
आए अतिथियों का स्वागत अमित संगल, राकेश जैन, हिमांशु संगल, उत्कर्ष जैन, चिन्मय जैन, विनायक संगल, मुकेश जैन आदि ने किया।
.
News Source: https://meerutreport.com/invitees-congratulated-rakesh-jain-and-amit-sangal-for-down-town/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=invitees-congratulated-rakesh-jain-and-amit-sangal-for-down-town