
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। कोरोना की चौथी लहर में मेरठ में यह पहली मौत और उत्तर प्रदेश में दूसरी मौत है। बुधवार को अमरोहा में एक कोविड पीड़ित की मौत हुई थी, वहीं बृहस्पतिवार को मेरठ में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुजुर्ग गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन जांच रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना आया है।
मेडिकल अस्पताल में चल रहा था इलाज
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई वो गंगानगर का रहने वाला 70 साल का बुजुर्ग था। लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। पिछले 7 दिनों से बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ी। परिवार ने पहले निजी अस्पताल में इलाज कराया। निजी अस्पताल में हालत और बिगड़ने पर परिवार ने बुजुर्ग को 25 अप्रैल को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पिछले तीन दिनों से बुजुर्ग का मेडिकल अस्पताल में ही इलाज चल रहा था। 27 अप्रैल को कोविड जांच पॉजिटिव आई। मरीज की हालत बिगड़ती गई और वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन इलाज के दौरान ही बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान ही मरीज की अस्पताल में मौत हो गई। मरीज सांस की बीमारी से पीड़ित था।Read Also:-Corona Virus : बढ़ते कोरोना संक्रमण से नई लहर का डर! डॉक्टरों ने कहा- खतरा बना हुआ है, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
जिले में बढ़ रहे कोविड एक्टिव केस
मेरठ में कोरोना से हुई मौत के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। रोजाना 4हजार से अधिक लोंगो की कोविड जांच की जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के 19 एक्टिव केस हो चुके हैं। 1 नया मरीज मिला है और एक मरीज की मौत हो चुकी है। सभी 19 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। 3931 मरीजों के सैंपल जांच के लिए गए हैं और 2995 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई इसमें एक मरीज को कोरोना निकला है। बृहस्पतिवार तक 2 कोविड मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भेजे गए हैं। रोजाना 1 से 2 नए कोविड मरीज सामने आ रहे हैं।
कोरोना की चौथी लहर की दस्तक
जिले में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या और एक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे कोरोना की चौथी लहर की दस्तक मान रहा है। इसके चलते कोरोना से बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेरठ के मेडिकल अस्पताल में 40 बेड का एक कोविड वार्ड अलग से रिजर्व किया गया है। हालांकि अस्पताल में 400 बेड की क्षमता का एक बेड पहले से ही संचालित है, लेकिन मरीज बढ़ने पर इसमें बेड बढ़ाए जाएंगे। वहीं 690 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 27 ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार हैं। 619 निगरानी समिति लगी हैं, 13 सीएचसी, 35 पीएचसी, 26 नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को भी अलर्ट किया गया है संदिग्ध लक्षण वालों की तुरंत जांच कराएं, रोजाना 4हजार जांच हो रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।