Home Breaking News मेरठ : चुनाव खत्म हुए और शुरू हुआ बदमाशों का सत्यापन, पुलिस...

मेरठ : चुनाव खत्म हुए और शुरू हुआ बदमाशों का सत्यापन, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, महिलाओं से पूछा-बताइए आपका शौहर कहां है

मेरठ : चुनाव खत्म हुए और शुरू हुआ बदमाशों का सत्यापन, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, महिलाओं से पूछा-बताइए आपका शौहर कहां है

चुनाव खत्म होते ही मेरठ पुलिस हरकत में आ गई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 32 टीम बनाकर बदमाशों की जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस संबंध में सीओ कोतवाली और थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि सभी अपराधियों का हर हाल में सत्यापन किया जाए।Read Also:-लोन (Loan) लेने वालों की अश्लील फोटो (Nude Photo) डालकर किया करते थे ब्लैकमेल, 9 महिलाओं समेत 38 लोग गिरफ्तार

आपको बता दें कि मेरठ का लिसाड़ी गेट इलाका क्राइम के लिए बदनाम रहा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र की आबादी पांच लाख है। इनमें वाहन चोर, वाहन लुटेरे, पर्स लुटेरे, चेन स्नेचर हैं। लिसाड़ी गेट के तांत्रिक दूसरे राज्यों में भी लूटपाट और धोखाधड़ी करते हैं।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 32 पुलिस टीम बनाकर जेल से बाहर आ आये वांछित बदमाशों की जानकारी के लिए बदमाशों के घर-घर भेजकर सत्यापन शुरू करवा दिया है।

चुनाव के बाद सरकार बनने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अब पहले से कहीं ज्यादा बदमाशों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। दिन बीतने के साथ ही पुलिस टीमों ने बदमाशों के घर घर-घर जाकर अभियान चलाया।

पूर्व में कई बार सिविल फोर्स की भी तैनाती की गई थी।
2017 में जब सूबे में योगी सरकार बनी थी तो पश्चिम यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में बदमाशों की घेराबंदी के लिए तत्कालीन एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने आरएएफ लगाकर अभियान की शुरुआत की थी। पुलिस ने एक ही दिन में घर-घर जाकर 50 अवैध हथियार बरामद किए। उस वक्त पुलिस ने 15 दिन तक वेरिफिकेशन शुरू किया था।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर, महिला निरीक्षक प्रतिभा सिंह, महिला थाने की एसओ मोनिका जिंदल विभिन्न टीमों के साथ समर गार्डन, जाकिर कॉलोनी, इस्लामाबाद कॉलोनी पहुंचीं। जहां पुलिस ने महिलाओं से पूछा कि आपके पति के खिलाफ चेन लूट के मामले हैं, वह जेल जा चुका है। अब बता दें कि बड़े से बड़े लुटेरों गफरान, दानिश, भूरा, चांद, फिरोज के खिलाफ पहले भी चौराहों पर पोस्टर लगाए गए थे।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि अपराधियों की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पूर्व में अपराध करने वाले अपराधी। पुलिस इन सभी का सत्यापन कर रही है। वारदात में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : चुनाव खत्म हुए और शुरू हुआ बदमाशों का सत्यापन, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, महिलाओं से पूछा-बताइए आपका शौहर कहां है
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : चुनाव खत्म हुए और शुरू हुआ बदमाशों का सत्यापन, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, महिलाओं से पूछा-बताइए आपका शौहर कहां है