Home Breaking News मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर...

मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर प्राथमिकी, मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट से 300 टन अवैध मीट बरामद

मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर प्राथमिकी, मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट से 300 टन अवैध मीट बरामद
मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर प्राथमिकी, मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट से 300 टन अवैध मीट बरामद

बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। पुलिस ने मेरठ में उनके मीट प्लांट में 300 टन अवैध मांस भी बरामद किये जाने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

एसपी देहात मेरठ केशव कुमार ने बताया कि खरखौदा थाने में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पूर्व मंत्री की पत्नी समजीदा, पूर्व मंत्री के बेटों हाजी इमरान और हाजी फिरोज के अलावा जमील, फिरोज, साकिब, मंजूर इलियस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मांस को सैंपलिंग के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।Read Also:-मेरठ : 19 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गांव के दो युवकों ने नशे में धुत होकर किया सामूहिक दुष्कर्म, लड़की के हाथ में चाकू से वार भी किये

पूरा मामला
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में अल फैम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है। यह फिलहाल बंद है। गुरुवार को यहां के पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि फैक्ट्री में अवैध कटान किया जा रहा है।

गुरुवार को एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम सदर संदीप भगिया, एसपी चंद्रकांत मीणा, एमडीए, बिजली विभाग, प्रदूषण, पशुपालन खाद्य विभाग की टीम प्लांट पहुंची और जांच में जुटी है। फैक्ट्री का गेट अंदर से बंद कर जांच की जा रही है। यहां से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 300 टन अवैध मांस भी बरामद किया गया।

मीट कटान की अनुमति नहीं है
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में मीट कटान नहीं मिला। ऐसा लगता है कि मीट को दूसरे स्थान पर काटा गया और पैकेजिंग और प्रसंस्करण के लिए यहां लाया गया। मौके पर मीट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की जा रही थी। इसकी जांच की जा रही है कि कटाई के बाद मीट कहां से लाया गया था। मैनेजर के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा।

पांच करोड़ तक बताई जा रही कीमत
पुलिस का कहना है कि यह मीट बाहर जाने के लिए पैक किया जा रहा था। मीट की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मीट की आपूर्ति कहां से की गई। पुलिस ने मौके से 2 लाख 40 हजार किलो मीट का पैकेट बरामद किया है। जबकि 6 हजार 700 किलो अन्य मीट बरामद किया गया है। मीट के नमूने भरे जा रहे हैं और उनका परीक्षण किया जा रहा है।

विदेश जाता था मांस
हाजी याकूब कुरैशी 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में मंत्री रहे। वह पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हाजी याकूब का संयंत्र विदेशों में मांस की आपूर्ति करता था। लेकिन अब यह फैक्ट्री बंद हो गई थी। पूरे मामले में जिलाधिकारी के. बालाजी ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर प्राथमिकी, मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट से 300 टन अवैध मीट बरामद
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब व उनकी पत्नी समेत 14 लोगो पर प्राथमिकी, मेरठ में बंद पड़े मीट प्लांट से 300 टन अवैध मीट बरामद