
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को जानवरों से भरे कैंटर में आग लग गई। कैंटर जानवरों से भरा हुआ था। जैसे ही चालक व अन्य लोगों ने जानवरों को नीचे उतारने का प्रयास किया। आग से चार भैंस जल गईं। बाद में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।Read Also;-गाड़ी और मोटरसाइकिल चलाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है अब 12000 रुपए तक का चालान
कैंटर दिल्ली से मेरठ आ रहा था
आग की घटना मंगलवार सुबह काशी टोल प्लाजा के पास हुई। एक दर्जन जानवरों को लेकर दिल्ली से मेरठ आ रहे कैंटर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग को बढ़ता देख टोल कर्मियों ने पहले कैंटर में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद कैंटर में मौजूद 13 पशुओं को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।
कैंटर में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काबू पा लिया। कैंटर चालक नवाजुद्दीन गाजीपुर मंडी से पशुओं को मेरठ हापुड़ अड्डा स्थित डेयरी ले जा रहे थे, जबकि मेरठ में पशुओं के कटान पर रोक है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।
