कोरोना से मेरठ की लगातार बिगड़ती स्थिति को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, डा.सोमेन्द्र तोमर, दिनेश खटीक, जितेन्द्र सतवई, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी आदि मौजूद रहे।
बैठक में सांसद, विधायकों ने मेरठ को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में सख्त कार्रवाई की जरुरत है। सांसद ने कहा कि जो स्थिति है तो वह ठीक नहीं है। मेरठ के 40 लाख लोगों की जिंदगी का सवाल है।
विधायकों ने भी कहा कि ऐसा लगता है कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस, प्रशासन गंभीर नहीं है। इस कारण लगातार केस बढ़ रहे हैं। चार दिनों में ही मेरठ में 72 केस बढ़ गए हैं।
जिले में 22 मार्च की तरह जनता कर्फ्यू पर भी विचार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन, कर्फ्यू की तरह ही है।
अंत में तय हुआ है कि शुक्रवार से लॉकडाउन के लिए कर्फ्यू जैसी सख्ती की जाए। कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने इस पर सहमति व्यक्त की। अब शुक्रवार से बेवजह सड़क पर निकलने वालों का सख्ती से चालान होगा।
Source: LiveHindustan