मेरठ : कुख्यात सनी काकरान पर होगा ढाई लाख का इनाम, गोली मारकर हत्या की थी कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र की, शातिर की मां और भाई हुए गिरफ्तार

0
540
मेरठ : कुख्यात सनी काकरान पर होगा ढाई लाख का इनाम, गोली मारकर हत्या की थी कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र की, शातिर की मां और भाई हुए गिरफ्तार

मेरठ के पवली खुर्द गांव में 20 मई की सुबह कानून के छात्र पराग चौधरी की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सनी काकरान का कोई सुराग अभी तक नहीं लगा। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी सनी काकरान की मां उषा और वायुसेना में तैनात भाई अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर सनी पर पहले से है एक लाख का इनाम, मेरठ के एसएसपी ने सनी पर इनाम बढ़ाने की सिफारिश सरकार को भेजी है। जल्द ही सनी 2.5 लाख का इनाम होगा।Read Also:-मेरठ :ट्रांसपोर्टर का शव मिला के सड़क किनारे, रात में ट्रक के हेल्पर के साथ बाइक से निकला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जमीनी रंजिश में घर में घुसकर हत्या
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली खुर्द निवासी पराग चौधरी (24 वर्ष) कानून की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की शुक्रवार की तड़के उसके गांव के हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान और जमीनी दुश्मनी में एक लाख के इनामी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की थी।

कुख्यात सनी का भाई अंकुर। जिसे गाजियाबाद हिंडन से गिरफ्तार किया। अंकुर एयरफोर्स में है ओर इस समय कमांडो की ट्रेनिंग कर रहा था।

जिसमें पराग को 8 गोलियां लगी थीं। परिवार ने हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान, और एक लाख रूपये की इनामी राशि अतुल और संदीप, सनी की मां उषा और भाई अंकुर को भी आरोपी बनाया है। एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी की मां उषा और भाई अंकुर को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं।

पारिवारिक सुरक्षा बढ़ी
छात्र की सार्वजनिक रूप से घर में घुसकर हत्या के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जान को खतरा है। घटना के वक्त पराग का दूसरा भाई मयंक दीवार फांद कर भाग गया था, नहीं तो मयंक भी मारा जाता।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : कुख्यात सनी काकरान पर होगा ढाई लाख का इनाम, गोली मारकर हत्या की थी कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र की, शातिर की मां और भाई हुए गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here