मेरठ: इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगट के काफिले पर हुआ हमला, RLD कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप; मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के लिए कर रही थी प्रचार

0
569
मेरठ: इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगट के काफिले पर हुआ हमला, RLD कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप; मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के लिए कर रही थी प्रचार

मेरठ के सरधना में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट पर हमला हुआ है। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे भीड़ से बाहर निकाला। हालांकि हमले में तीन महिलाओं समेत 5 लोग घायल भी हुए हैं। हमलावरों ने बबीता की कार पर भी हमला किया।Read Also:-उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुल सकते हैं, कल जारी हो सकता है आदेश

बबीता डब्बूथवा गांव में बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंची थीं। उनके साथ मनिंदर की पत्नी सिंपल भी थीं। यह क्षेत्र सिवलखास विधानसभा के अंतर्गत आता है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। हमलावर जयंत की पार्टी रालोद के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

जिस कार पर एसपी का झंडा लगा हुआ हो, समझो उसमें गुंडे बैठे हैं
बबीता सिंह फोगट ने कहा, आज की घटना के बाद अजीत सिंह चौधरी की एक पंक्ति याद आ गई कि जिस गाड़ी के ऊपर सपा का झंड़ा, समझो उस गाड़ी में बैठा गुंडा। आज उन्होंने यह सिद्ध करके दिखा दिया मेरी आंखों के सामने कि आज तक तो सुनते आ रहे थे वो आज मैंने आंखों से देख लिया कि जिस गाड़ी के ऊपर सपा का झंडा हो, उस गाड़ी में जितने लोग बैठे हों, वे सब गुंडे हैं।

सपा गठबंधन के लोगों ने हमला किया है। महिला का पैर टूट गया है, महिला के साथ बदसलूकी हुई है। काफिले में मौजूद कारों में भी तोड़फोड़ की गई। आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? बहनों-बेटियों पर हमला करेंगे। क्या अजीत सिंह चौधरी ने यही सिखाया है कि तुम गुंडागर्दी करोगी। बहनों-बेटियों के सम्मान से खेलोगे। यह हमारी संस्कृति नहीं हो सकती।

नारेबाजी करते हुए काफिले पर हमला
थाना सरधना का डबूठवा गांव जाट बहुल गांव है। वह भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल के प्रचार के लिए पहुंची थीं। गांव में बबीता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र चौधरी के घर नाश्ता कर रही थी। यहां से निकलते ही 15-20 रालोद कार्यकर्ता अंकित चौधरी व रास्ते में खड़े समर्थकों ने भाजपा के काफिले का विरोध किया।

इस दौरान अंकित चौधरी और भाजपा नेता सत्येंद्र चौधरी के बीच कहासुनी हो गई। बीजेपी नेता सत्येंद्र का आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हमारे साथ मारपीट की। इसमें सतेंद्र को भी चोटिल होना बताया गया है।

गांव वालों ने बचाई जान
ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरधना के सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बबीता फोगट पर हमला नहीं किया गया है। वह सुरक्षित कार्यक्रम पूरा कर मेरठ से रवाना हो गई है। कार्यक्रम स्थल पर दो पक्षों के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। उपचार किया जा चुका है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

10 दिन पहले भी प्रत्याशी मनिंदर के काफिले पर हमला हुआ था
आपको बता दें कि मेरठ में बीजेपी उम्मीदवारों और समर्थकों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले इसी सिवलखास विधानसभा के गुड़गांव में 10 दिन पहले रालोद समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल और उनके काफिले की पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here