मेरठ : कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां की जमीन पर पटक पटक की हत्या, 60 साल की मां करती थी बेटे को शराब पीने से मना

0
388
मेरठ : कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां की जमीन पर पटक पटक की हत्या, 60 साल की मां करती थी बेटे को शराब पीने से मना

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक ने अपनी 60 वर्षीय बीमार मां को जमीन पर पटक पटक कर मार दिया। युवक नशे में बताया जा रहा है। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी माँ को बचाने का प्रयास किया। उसी समय वो बेहोश हो गई। आनन-फानन में पड़ोसी गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Read Also:-UP : प्रेमी जोड़े ने थाने पहुंच कर धमकी दी, शादी करवा दो नहीं तो हम जान दे देगें , लड़की की मां बोली- पुलिस ने शादी करवाई तो वो जान दे देगी

शराब पीने का विरोध किया था
किठौर थाना क्षेत्र की शोल्दा ओमवती (60 वर्ष) के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बूढ़ी औरत पक्षाघात से बीमार थी। बुधवार की शाम साढ़े सात बजे वृद्धा घर पर थी। तभी बेटा जुगुन शराब पीकर बाहर से आया। इस पर मां ने कहा कि बेटा तुम रोज रोज शराब पीकर क्यों आता है। जो मजदूरी में कमाता है वह वो सब शराब में उड़ा देता है। इस बात से बेटे को बुरा लगा। इस पर युवक अपनी मां को गाली देने लगा। बुधवार शाम को भी मां ने शराब पीने से मना कर दिया था।

मां को कई बार जमीन पर पटका
गुस्से में जुगनू पुत्र सुनील ने अपनी बीमार मां को कई बार जमीन पर पटक दिया। वृद्धा ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी पहुंच गए। युवक मां को पीटता नजर आया और मां को जमीन पर पटक दे रहा था । पड़ोसी महिलाओं और अन्य लोगों ने किसी तरह बचाव किया। बुढ़िया के मुंह से खून निकल रहा था। पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मौत की सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी।

मेरठ : कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां की जमीन पर पटक पटक की हत्या, 60 साल की मां करती थी बेटे को शराब पीने से मना

बहुत बेरहमी से मारा
आसपास के लोगों के सामने मौके पर पहुंची पड़ोसी महिला कुसुम ने पुलिस को बताया कि युवक ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा। उस समय अंधेरा था। युवक गाली-गलौज कर रहा था। बेटे ने कई बार जमीन पर गिरा गिरा के मारा। आसपास के लोगों ने उनका बचाव किया तो उनके साथ गाली-गलौज भी की।

बेटे को हिरासत में लिया
किठौर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। पता चला कि युवक शराब का आदी था। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को अस्पताल की ओर से सूचना दी गई। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कर रही है। वृद्धा के दो बेटे हैं, दूसरा बेटा दिल्ली में रहने वाला बताया जा रहा है।

मेरठ : कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां की जमीन पर पटक पटक की हत्या, 60 साल की मां करती थी बेटे को शराब पीने से मना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here