Home Breaking News तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी बंद, मुकदमों की...

तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी बंद, मुकदमों की सुनवाई टली

तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी बंद, मुकदमों की सुनवाई टली

लगातार पांव पसार रहा कोरोनावायरस अब शहर के लिए ज्‍यादा खतरनाक होता जा रहा है। यहां कचहरी परिसर के तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को सैनिटाइज कराने के बाद कचहरी को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कचहरी बंद होने से मुकदमों की सुनवाई के लिए आए वादकारी भी बैरंग लौट गए।

सैनिटाइज किया गया 

मेरठ में कचहरी परिसर में तीन अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस सूचना से सोमवार को कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। शनिवार व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को कचहरी खुलनी थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण सोमवार को सुबह नगर निगम की टीम ने पूरे कचहरी परिसर को सैनिटाइज किया। इसके साथ ही जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कचहरी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए।

मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को एल्डर कमेटी ने आम सभा बुलाई थी, जिसमें मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विचार मंथन किया जाना था। हालांकि आमसभा बुलाने को लेकर एल्डर कमेटी और मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में खींचतान भी थी। एल्डर कमेटी ने जहां आम सभा बुलाने का एलान किया था। वहीं, मेरठ बार एसोसिएशन ने आम सभा होने की बात से साफ इनकार किया था। अब कचहरी बंद होने से आम सभा भी नहीं हो पाएगी। अब आमसभा कब होगी इसका निर्णय शाम को होगा।

Must Read

तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी बंद, मुकदमों की सुनवाई टली