सोशल मीडिया पर मेडिकल सुविधाओ की धज्जियाँ उड़ाती हुई विडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब मेरठवासियों के लिए निजी होटलों में क्वारेंटाइन सुविधा लेने का आप्शन दिया गया है
मेरठ में बढती असुविधाओ को देखते हुए अब कुछ निजी होटलों में क्वारेंटाइन सुविधा उलब्ध कराइ जा रही हैं
मेरठ में अब कुल 3 होटल ऐसी हैं जो कोरोना के मरीजो के लिए अपनी सुविधा उपलब्ध करायेंगे औए ये होटल हैं –
- मुकुट महल
- सुभद्रा होटल
- बिग बाईट
सभी होटलों में अलग अलग कमरे हैं जो कुल मिलाकर 68 हैं और इन कमरों का अलग अलग किराया हैं, इसलिए जिस मरीज का जितना बजट होगा वह उसी के अनुसार होटल में कमरा बुक कर सकता है
मेरठ के होटलों का किराया कुछ इस प्रकार है –
- मुकुट महल: 28 कमरे @ 1500 रु प्रति दिन
- सुभद्रा होटल: 28 कमरे @ 1500 रु प्रति दिन
- बिग बाइट: 12 कमरे @ रु 2500 और रु 2800 प्रति दिन
सभी होटलों में खाने की सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा, इसका मतलब यह है की आपको उपर लिखे शुल्क में खाना नही दिया जायेगा और इसके लिए लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी
यही नही, अगर आप कपडे धोने जैसी सुविधा भी चाहते हैं, तो भी इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे
अब अगर आप या आपके जानकर इस प्रकार की सुविधा लेना चाहते हैं, हम आपसे निवेदन करेंगे कि एक बार होटल से सभी चीजो का शुल्क पता कर लें और उसी के बाद आप कुछ निश्चय लें