कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डॉकडाउन में 65 दिनों से बाद दुकानों, प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई के लिए खोलने के लिए डीएम अनिल ढींगरा ने छूट दी तो रविवार को करीब आधे शहर में बाजार खुले।
- व्यापारियों ने दुकानों को खोलकर साफ-सफाई की।
- इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में दौरा किया।
- इस दौरान व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी बाजारों में घूमते रहे।
इन क्षेत्रो में की गई साफ सफाई
जिला प्रशासन के निर्देश और छूट के तहत रविवार को शहर के कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, देहली गेट, लिसाड़ी गेट, कोतवाली, परतापुर, ब्रहमपुरी, टीपीनगर थाना क्षेत्र के बाजारों एक बजे से चार बजे तक दुकानदारों ने दुकानों की सफाई की।
- तीन घंटे की समयावधि में दुकानों की साफ-सफाई करने के साथ ही दुकान को व्यवस्थित किया।
- सुरक्षा के उपाय किए और दुकान में रखे जरूरी कागजात निकाल लिए।
मंगलवार को दुसरे क्षेत्रो के व्यापारी कर सकेंगे साफ-सफाई
जिला प्रशासन की छूट के मुताबिक अब मंगलवार को शहर के सिविल लाइंस, मेडिकल, नौचंदी, गंगानगर, सदर, रेलवे रोड थाना क्षेत्र के बाजारों में दुकानदार तय समयावधि में सशर्त साफ-सफाई का कार्य कर सकेंगे। बाजारों में पुलिस और व्यापार संघों के पदाधिकारी घूमेंगे। पुलिस-प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दुकानों के शटर आधे ही खुलेंगे। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। दुकानदारों ने नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी।