Home Breaking News मेरठ : महाराष्ट्र के बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर ली व्यापारी की...

मेरठ : महाराष्ट्र के बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर ली व्यापारी की तलाशी, 10 लाख का सोना लूटा; लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा

Meerut Crime News : तीनों बदमाश महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं और वहां के नूरानी गैंग से जुड़े हैं। ये लोग अक्सर इसी तरह नकली ऑफिसर बनकर लोगों को डरा धमकाकर उनसे लूटपाट करते हैं।

मेरठ : महाराष्ट्र के बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर ली व्यापारी की तलाशी, 10 लाख का सोना लूटा; लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा

Meerut Crime News : CBI अफसर बनकर व्यापारियों को लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। आरोपी अपने साथियों के साथ बागपत के एक सराफा व्यापारी से साेने से भरा बैग लूट लिया था। इसी दौरान लोगों ने उनकी घेराबंदी कर ली। इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए, जबकि एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। यह गिरोह लूटपाट करने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra To Meerut) से मेरठ आया था।Read Also:-धनतेरस 2021: इस बार धनतेरस पर है खरीदारी के लिए मुहूर्त ही मुहूर्त, बनेगा चतुर्ग्रही शुभ संयोग दीपावली पर

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

पुणे के नूरानी गैंग के हैं तीनों बदमाश

जानकारी के मुताबिक वेस्ट यूपी में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो खुद को कभी सीबीआई तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर व्यपारियों को लूटता है। शनिवार को यह गैंग महाराष्ट्र से मेरठ के सराफा बाजार में पहुंच गया। यहां गिरोह के तीन बदमाशों ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेरगान निवासी सर्राफ आलम गिरी के नौकर आरिफ को रोक लिया। 

इन आरोपियों ने आरिफ से कहा कि उन्हें खबर मिली है कि उसके बैग में ड्रग्स है, ऐसे में उन्हें उसकी तलाशी लेनी होगी। तलाशी के वक्त आरोपियों ने आसिफ का सोने से भरा बैग अपने पास रख लिया और वहां से जाने लगे। बैग में 10 लाख रुपये के जेवर थे। जब आरिफ ने शोर मचाया तो लोगों ने उनकी घेराबंदी कर ली और उनमें से एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। 

news shorts

सूचना पर देहली गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि तीनों बदमाश महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं और वहां के नूरानी गैंग से जुड़े हैं। ये लोग अक्सर इसी तरह नकली ऑफिसर बनकर लोगों को डरा धमकाकर उनसे लूटपाट करते हैं। पकड़े गए आरोपी का नााम सादिक है और उसके पास से यूपी नंबर मोटर साइिकल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ सोना भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगा रही है। पुलिस  ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी बरामद कर ली है, जिसमें फरार बदमाश नजर आ रहे हैं।

Shudh bharat

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

advt.
मेरठ : महाराष्ट्र के बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर ली व्यापारी की तलाशी, 10 लाख का सोना लूटा; लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : महाराष्ट्र के बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर ली व्यापारी की तलाशी, 10 लाख का सोना लूटा; लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा