पटना सिटी में आग के बाद अलर्ट.
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार की दोपहर नजीबाबाद के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक कृषि फसल देखभाल कारखाने में अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। बताया गया कि रिएक्टर में विस्फोट होने से फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौके पर थाना क्षेत्राधिकारी नगीना व पुलिस बल मौजूद है।
विधायक की गाड़ी से टकराई गाय, एयरबैग खुलने से बची जान
शामली में सदर विधायक प्रसन्ना चौधरी और उनके वाहन का चालक व गनर हादसे में बाल-बाल बचे। मवेशियों की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयर बैग खुलने से विधायक और वाहन के चालक व गनर की जान बच गई।
विधायक प्रसन्ना चौधरी सोमवार की रात शामली से मेरठ जा रहे थे. कबरौत पुल के सामने अचानक एक बेसहारा मवेशी वाहन के सामने आ गया। वाहन की चपेट में आने से गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मवेशियों से टकराते ही वाहन के एयर बैग खुल गए। जिससे विधायक व वाहन के चालक व गनर की जान बाल-बाल बच गई। अगर एयर बैग नहीं खुलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala