
मेरठ की भावनपुर पुलिस ने दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश युवक बुलंदशहर का है, जो लूट के आरोप में पहले ही जेल जा चुका है। दो दिन पहले मेरठ के भावनपुर में दोनों लुटेरों ने पहले एक युवक की पिटाई की, फिर तमंचे के बल पर बाइक व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है।Read Also:-मेरठ : ईद से एक दिन पहले सोमवार को कोरोना के मिले 14 मरीज, अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 35 हो गए
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल की रात भवनपुर क्षेत्र में बाइक लूट की घटना का पता चला। जिसमें पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई थी। पुलिस ने बाइक लूटने वाले दोनों युवकों को रंगपुर थाना सलेमपुर बुलंदशहर निवासी योगेंद्र गिरी और सिसोली थाना मुंडाली मेरठ निवासी अंकित गिरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार भी हैं।
शाम को शराब पीकर लूटने निकले थे
योगेंद्र के खिलाफ बुलंदशहर में लूट के कई मामले दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शाम को वे दोनों शराब पीकर बाहर निकले और देहात में मोबाइल, पर्स और बाइक लूट लिया। एसपी देहात का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने बाइक लूट की घटनाओं को कहां कहां और अंजाम दिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।