मेरठ : देर रात शराबियों पर चला पुलिस का चाबुक, कार की छत पर चल रही थी शराबियों की महफ़िल, करीब 108 शराबियों पर हुई कार्रवाई,

0
417
मेरठ : देर रात शराबियों पर चला पुलिस का चाबुक, कार की छत पर चल रही थी शराबियों की महफ़िल, करीब 108 शराबियों पर हुई कार्रवाई,

मेरठ में पुलिस का सड़क पर शराब पीने वालों देर चला चाबुक। पुलिस ने कार में मिनी बार बनाकर शराब पीने वालों को वहां से भगाया। इसके साथ ही देर रात शराबियों को शराब परोसने वालों को भी पुलिस ने दौड़ाया। एसपी सिटी विनीत भटनागर खुद पुलिस दस्ते के साथ सड़कों पर उतरे और ऑपरेशन शराबी शुरू किया। शहर में अलग-अलग जगहों को चिह्नित कर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने करीब आधा दर्जन शराबियों को भी हिरासत में लिया है।Read Also:-मेरठ: इकलास सैफी हत्याकांड, फेसबुक की दोस्ती ने बनाया प्रियांशु को हत्यारा, शारीरिक संबंध के लिए बनाया करता था दबाव

करीब 108 शराबियों पर हुई कार्रवाई, 7 पर हुआ मुकदमा दर्ज़
पुलिस के ऑपरेशन शराब में 108 शराबियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई, जबकि शराब पीकर उत्पाद बनाने के आरोप में 7 लोगों पर धारा 510 के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा 34 के तहत 100 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। चालान भी किए गए और 8 वाहन भी जब्त किए गए। कैंट क्षेत्र के एसजीएम गार्डन के बाहर कार की छत पर बैठे कुछ लोग शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस ने उत्पाद बेचने वालों को पकड़कर लालकुर्ती थाने भेज दिया। पुलिस ने शहर में करीब डेढ़ घंटे तक अभियान चलाया। शराब के नशे में सबसे ज्यादा नौचंदी इलाके में पकड़े गए। सदर में बीयर की चार पेटी ले जा रहे तीन लोग पकड़े गए, पल्लवपुरम में 22 पव्वे लेजाने वाले को भी पुलिस ने दबोचा।

कैंट, बेगमपुल, गढ़ रोड पर चला विशेष अभियान
एसपी सिटी की देखरेख में मेरठ कैंट, बेगमपुल और गढ़ रोड के इलाकों में विशेष रूप से शराबियों को पकडऩे का अभियान चलाया गया। पुलिस की छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया। कैंट क्षेत्र में पुलिस ने कार के एसी की ठंडक में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस की छापेमारी से अचानक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई कार सवार अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। वही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार में शराब परोसने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

मेरठ में देर रात सड़कों पर शराबियों को खोजती पुलिस - Dainik Bhaskar

पुलिस के पहुंचने की सूचना पर देर रात खुली शराब की दुकानों के शटर गिरने लगे। पुलिस टीम वहां पहुंची और शटर उठाकर चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों से भी पूछताछ की। कई दुकानों की भी जांच की गई। जहां से शराब के साथ परोसे जाने वाला सामान बरामद किया गया। मेरठ में अक्सर रात 11 बजे के बाद सड़क पर ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है। जिसके बाद झगड़े होते हैं और कई बार इस चक्कर में बड़ी घटनाएं भी हो जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here