
मवाना (मेरठ)। अनियंत्रित कार ने पति के साथ स्कूल से लौट रही शिक्षिका को टक्कर मार दी। इसके बाद कार दीवार से जा टकराई। हादसे में कार और स्कूटी सवार सात लोग घायल हो गए।Read Also:-मेरठ : कल मंगलवार को हापुड बाईपास पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर होगा हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग का काम, आवागमन खरखौदा कस्बे से रहेगा
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों को इलाज के बाद मेरठ रेफर कर दिया। जहां मेरठ के एक निजी अस्पताल में शिक्षका के पति मनीष की मौत हो गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
ग्राम रामपुर निवासी दीपा एसवीएस में शिक्षिका हैं। सोमवार को वह पति मनीष के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह रिलायंस पंप के पास पहुंची, मेरठ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और कार दीवार से जा टकराई। हादसे में शिक्षिका दीपा और उनके पति मनीष घायल हो गए।
वहीं, प्रवीण पुत्र नवाब सिंह, हमेंद्र, दीपाक्षी, प्रज्ञा, पलदा हस्तिनापुर निवासी हरमल घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। जहां रात साढ़े नौ बजे शिक्षका के पति मनीष की मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।