मेरठ : मतगणना स्थलों पर होगा रूट डायवर्जन, हंगामे की आशंका से 200 मीटर पहले रोकी जाएगी भीड़, किसी भी प्रकार का गैजेट, डिवाइस ले जाने पर पाबंदी

0
442
मेरठ : मतगणना स्थलों पर होगा रूट डायवर्जन, हंगामे की आशंका से 200 मीटर पहले रोकी जाएगी भीड़, किसी भी प्रकार का गैजेट, डिवाइस ले जाने पर पाबंदी

2022 के विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन मेरठ में हंगामे और हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। मतगणना स्थलों से 200 मीटर की दूरी पर ही भीड़ को रोका जाएगा। वहीं, मतगणना स्थल पर किसी भी तरह के गैजेट, डिवाइस की एंट्री नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन ने राजनीतिक दलों के एजेंटों के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है, जिसे अमल में लाया जाएगा। 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग कर समर्थकों की भीड़ को रोका जाएगा।Read Also:-डिजी साथी : फीचर फोन के जरिए होगा डिजिटल भुगतान, आरबीआई ने लॉन्च किया UPI 123Pay, 40 करोड़ यूजर्स को होगा फायदा

बिना एंट्री पास के नहीं मिलेगी एंट्री
मतगणना स्थल पर केवल एंट्री पास वाले व्यक्ति को ही जाने की अनुमति होगी। पुलिस, मीडिया, अधिकारी, एजेंट सबके पास बनाये गए हैं। मतगणना स्थल पर वही प्रवेश ले सकेंगे जिनके पास प्रवेश पास होगा। मतगणना स्थल पर स्मार्ट घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, माचिस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

वोटों की गिनती दो जगहों पर होगी
मेरठ में यह पहला मौका है जब मतगणना दो स्थानों पर होगी। जिले के परतापुर कताई मिल में हर बार वोटों की गिनती की जाती है, चाहे लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव। इस बार मतगणना सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय व नवीन मंडी लोहिया नगर में होनी है। दो जगहों पर मतगणना के चलते पुलिस और प्रशासन को सुरक्षा योजना को दो तरह से लागू करना पड़ा। कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में सरधना, सिवलखास और हस्तिनापुर के ग्रामीण इलाकों के वोटों की गिनती होगी। मंडी लोहिया नगर में मेरठ शहर, दक्षिण, कैंट और किठौर के वोटों की गिनती होगी।

कृषि विवि में ऐसे रहेगा पार्किंग, रूट डायवर्जन
कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को इटोज कॉलोनी कट एनएच-58 से कृषि विश्वविद्यालय जाना होगा। उनके वाहन खेल मैदान में तथा कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास पार्क किए जाएंगे। एजेंटों के वाहन दुल्हिदा चौकी कट एनएच 58 से नीलकठंड स्कूल तक जाएंगे। विजडम ग्लोबल स्कूल और नीलकंठ कॉलेज गेट के पास बायीं ओर गोल चक्कर पार्क में वाहन अंदर खड़े होंगे। इन दोनों जगहों पर यातायात बाधित रहेगा। कृषि विवि के प्रशासनिक भवन के सामने पर्यवेक्षकों, डीएम, एसएसपी व अधिकारियों के वाहन खड़े रहेंगे।

नवीन मंडी लोहिया नगर में पार्किंग, रूट डायवर्जन
नवीन मंडी लोहिया नगर में एजेंटों के वाहन बिजली बंबा पुलिस चौकी से बाएं मुड़कर शहीद ऊधम सिंह चौक से सेंट फ्रांसिस स्कूल तिराहे तक मंडी रोड पर एमडीए भूमि के पार्क में खड़े होंगे। यहीं पर मतगणना कर्मियों, पुलिसकर्मियों और मीडिया के वाहन खड़े होंगे। मंडी के गेट नंबर दो के सामने सड़क पार कर पर्यवेक्षक, डीएम, एसएसपी व अधिकारियों के वाहन लगाए जाएंगे।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here