
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के जलवायु टावर की पांचवी मंजिल से 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मेरठ के छिन्दौरी निवासी जंग बहादुर सिंह आरपीएफ से सेवानिवृत्त निरीक्षक हैं। जंग बहादुर का बेटा आयुष उर्फ गौरव मेरठ के जलवायु टावर के एक फ्लैट में अकेला पढ़ता था। सोमवार को अचानक जब सोसाइटी के लोगों को बेटे की मौत की सूचना मिली तो पूरा परिवार गांव से मेरठ आ गया। परिजनों ने बेटे की मौत को हत्या करार दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Read Also:-मेरठ: बंद घर में हुई लाखों की चोरी, शादी में गए थे परिजन, घर में घुसे चोर नकदी, जेवर व मोबाइल चोरी कर भागे
पांचवीं मंजिल के फ्लैट में रहता था गौरव
मेरठ में शताब्दी नगर के पास क्लाइमेट टावर बनाए गए हैं। आयुष उर्फ गौरव उम्र 30 वर्ष, पुत्र जंगबहादुर सिंह टावर के सी ब्लॉक में अकेला रहता था। बताया जा रहा है कि गौरव सी ब्लॉक की पांचवी मंजिल पर एक फ्लैट में रह रहा था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जबकि पूरा परिवार मेरठ के पास छिंदोरी गांव में रहता है। सोमवार दोपहर गौरव का शव उसी टावर के पहली मंजिल के फ्लैट की बालकनी में पड़ा मिला। समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, बाद में गौरव के परिवार को बुलाया गया।
पहरेदार ने सबसे पहले देखा शव
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि गार्ड ने सबसे पहले शव को देखा। गार्ड ने बताया कि मैं वहां से जा रहा था, अचानक उसने सी ब्लॉक के पहली मंजिल के फ्लैट की बालकनी में खून के छींटे देखे, जब वह वहां गया तो देखा कि पहली मंजिल के फ्लैट की बालकनी में क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। गार्ड को पहले तो समझ में नहीं आया कि शव किसका है और इसकी जानकारी सोसाइटी को दी। बाद में सोसायटी के सदस्यों ने एक दूसरे से पूछताछ की तो पता चला कि शव पांचवीं मंजिल पर रहने वाले गौरव का है। सोसायटी के सदस्यों ने सूचना देकर पुलिस को फोन किया और बाद में गौरव के परिवार को भी बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह शव को बोरे में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमरे में मिली एक चप्पल
गौरव खुद पांचवीं मंजिल से नीचे गिरा है या किसी ने गिराया है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। लेकिन फिर भी कुछ नहीं कह रहे। वहीं बेटे के गम में डूबे जंग बहादुर का कहना है कि बेटे को किसी ने मार डाला है। क्योंकि शव के पास और दूसरे कमरे में गौरव की एक चप्पल मिली थी, जबकि नीचे शव नंगे पांव मिला था। परतापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।