मेरठ: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियानके विरोध में नारेबाजी, रालोद समर्थकों ने सकौती गांव के रास्ते में वाहन लगा कर रोका, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए

0
555
मेरठ: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियानके विरोध में नारेबाजी, रालोद समर्थकों ने सकौती गांव के रास्ते में वाहन लगा कर रोका, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान को बुधवार को मेरठ में विरोध का सामना करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री बालियान दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर जाट बहुल गांव सकौती पहुंचे थे। वह जैसे ही ग्राम पंचायत घर पहुंचे, रालोद समर्थकों ने अपने वाहन बीच सड़क पर खड़े कर दिए। रालोद समर्थकों ने जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए। वीडियो में भी बालियान का जोरदार विरोध साफ नजर आ रहा है।Read Also:-उप्र विधानसभा चुनाव: योगी जी के मई-जून में शिमला बना दूंगा वाले बयान पर अखिलेश यादव का योगी पर पलटवार, कहा- अगर गर्मी खत्म हुई तो हम मर जाएंगे

मुजफ्फरनगर के रहने वाले संजीव बालियान पिछले दो कार्यकाल से मुजफ्फरनगर लोकसभा से सांसद हैं। वर्तमान में वह केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में संजीव बालियान ने रालोद के तत्कालीन प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को हराया था। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाकों में संजीव बलियान जाटों की खेती करने निकले थे। यह निर्वाचन क्षेत्र संजीव बालियान की लोकसभा के अंतर्गत आता है।

दौराला में कार्यक्रम में जाना था
बताया गया है कि बाल्यान को बुधवार को दौराला में जाट महासभा के कार्यक्रम में शामिल होना था। मुजफ्फरनगर से आकर संजीव बाल्यान हाईवे से सटे सकौटी गांव स्थित पंचायत घर पहुंचे। बालियान के काफिले में भी भीड़ थी। संजीव बालियान जब सकौटी गांव के अंदर पंचायत भवन पहुंचे तो लोक दल समर्थकों ने बालियान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि किसान एकता जिंदाबाद जयंत चौधरी जिंदाबाद।

सकौती पंचायत घर पहुंचे संजीव बालियान।

समर्थकों के बीच हो सकती थी झड़प
पश्चिम प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बीच विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक से लेकर बीजेपी प्रत्याशी तक मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले मेरठ में जाट बहुल इलाके चुर में भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल के वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। करनावल में भी बीजेपी प्रत्याशी को विरोध का सामना करना पड़ा। दौराला में भाजपा के सरधना विधायक संगीत सोम के काफिले को भी विरोध का सामना करना पड़ा। अब केंद्रीय मंत्री को अपने ही जाट बिरादरी के गांव में विरोध का सामना करना पड़ा। वहां जो स्थिति थी। बीजेपी और रालोद समर्थकों के बीच झड़प हो सकती थी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here