मेरठ: पकड़ा गया चोरी करने वाला गिरोह हरिद्वार घूमने के लिए बने चोर, एक माह में चोरी की 3 बड़ी घटनाएं, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

0
705
मेरठ: पकड़ा गया चोरी करने वाला गिरोह हरिद्वार घूमने के लिए बने चोर, एक माह में चोरी की 3 बड़ी घटनाएं, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को सरूरपुर से चोरी करने वाले गिरोह के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों युवकों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपितों ने बताया कि हरिद्वार जाने के लिए पैसे नहीं थे तो चोरी करने का मन हुआ। इस गिरोह ने कंप्यूटर सेंटर में भी चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। Read Also:-यूपी में बड़ा बदलाव: 13 IPS और 14 PPS अफसराें के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहले शराब पी फिर चोरी
एसपी देहात केशव कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सरूरपुर पुलिस ने खिवाई थाना सरूरपुर निवासी साजिद पुत्र फरमूद, खिवाई थाना सरूरपुर निवासी विकास पुत्र विनोद, भोपाल निवासी खिवई निवासी रविंद्र उर्फ ​​भूरा पुत्र और गांव गोविंद पुत्र मनीराम निवासी गांव को गिरफ्तार किया है. जैनपुर थाना दौराला मेरठ। कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 4 लैपटॉप, एक प्रिंटर, 2 कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी किया है। इसी गिरोह ने सरूरपुर के कंप्यूटर सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चारों ने पहले एक साथ शराब पी थी, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

साजिद है गिरोह का सरगना
एसपी देहात ने बताया कि साजिद गिरोह का सरगना है। पूछताछ में पता चला है कि साजिद ने अपने साथियों के साथ बंद घर में चोरी भी की है। चोरी के बाद यह गिरोह सस्ते दामों पर सामान बेचता है। उसके बाद होटल में पार्टी की। 20 दिन पहले चारों युवक घूमने के लिए हरिद्वार गए थे और होटल में पार्टी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here