Monday, March 20, 2023
No menu items!

मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera
मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर

मेरठ के माधवपुरम में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सूदखोरों से परेशान भाई-बहन ने शनिवार की रात नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रविवार दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को कमरे से बाहर निकाल लिया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।Read Also:-सड़क बाधित कर कोई आयोजन न हो, धर्मगुरुओं से बात करें, ईद से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश

गुरमीत साहनी माधवपुरम सेक्टर 3 में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी सॉस बनाने की फैक्ट्री थी, जो कोरोना काल में बंद हो गई। इसी बीच डायबिटिक होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई। परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। पर मुसीबतों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और गुरमीत के बड़े बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार की सारी जिम्मेदारी छोटे बेटे गोनू साहनी पर आ गई। उन्होंने पांच लाख रुपये उधार लेकर चाउमीन के लिए एक स्टॉल लगाना शुरू किया, लेकिन उनका ये कर्ज बढ़ता रहा। सूदखोरों ने ब्याज पर ब्याज लगाकर 21 लाख रुपये का बकाया बना दिया। साहूकार पिछले तीन दिनों से परिवार को परेशान कर रहे थे। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इससे गोनू और उसकी बहन गुड्डी काफी तनाव में थे।

शनिवार की रात दोनों ने साहूकारों से परेशान होकर नींद की गोलियां खा लीं। रविवार दोपहर एक बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया। दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने सूदखोरों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

- Advertisement -मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर
Latest News
- Advertisement -मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर

More Articles Like This

- Advertisement -मेरठ : सूदखोरों से परेशान भाई और बहन ने नींद की गोलियां खा कर किया जान देने का प्रयास, दोनों को मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, हालत गंभीर