
दिल्ली-हरिद्वार एनएच-58 व्यस्ततम हाईवे पर पुलिस के सामने कुछ गुंडे कार से उतरे, डंडा निकालकर मारपीट कर फरार हो गए। मेरठ के सिवाया टोल पर सुबह गुंडों ने पुलिस के सामने एक एंबुलेंस में तोड़फोड़ की।Read Also:-मेरठ : युवक की गोली मारकर हत्या, पहले चारों और से घेरकर पीटा गया, फिर सीने के पास तमंचे से मारी गोली
टोल कर्मियों के अनुसार सुबह एक इंडेवर कार में 6 लड़के आए थे। पहले लड़के टोल काटवा कर मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि इन लड़कों ने पहले टोल काटवा लिया था, बाद में दोबारा टोल पर आकर टोल कर्मचारी अमित मलिक के अलावा एंबुलेंस चालकों के साथ मारपीट की। इसके बाद मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। टोल पर लगे सीसीटीवी में युवक हाथ में डंडा लिए साफ तौर पर झगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
सिवाया टोल पर शातिरों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना टोल के सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एंडेवर गाड़ी टोल पर पहुंची। इस कार में गुंडे बैठे थे। किनारे पर पहले से ही एनएचएआई की ब्लू एंबुलेंस खड़ी थी। इसमें एंबुलेंस में चालक व स्टाफ भी मौजूद था। वहीं क्रेन के अलावा कुछ वाहन किनारे पर खड़े थे और लोग भी उनके वाहन के गुजरने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान बदमाशों ने टोल पार करने की बजाय एक लेन पार कर दूसरी लेन में ले जाकर एंबुलेंस के सामने खड़ी कर दी। उनके पीछे से एक पुलिस जीप आई और कार से कुछ ही दूरी पर रुक गई। एक पुलिसकर्मी जीप से उतरकर एंबुलेंस की तरफ जाने लगा। तभी तीन लोग हाथ में लाठी लेकर कार से उतरे और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं टोल कर्मियों व अन्य कर्मियों ने भी लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस की जिप्सी से नीचे उतरा पुलिसकर्मी सारा मंजर देखता रहा। जब तक पुलिसकर्मी अपने ड्राइवर को सौंपकर जिप्सी बुलाकर गुंडों के पास पहुंचता, तब तक तीनों ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर फिर से कार की तरफ दौड़े और कार में बैठने लगे। तभी एंबुलेंस स्टाफ और कुछ सफाई कर्मियों ने गुंडों को पीटना शुरू कर दिया।
इसी बीच तीन में से एक शातिर कार में बैठने लगा लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क पर गिर गया। उसके दो साथी कार में सवार होकर फरार हो गए। तीसरे गुंडे को सफाईकर्मियों ने पकड़ लिया और झाडू और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस की जिप्सी पहुंची और गुंडे को पकड़ लिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह घटना क्यों की।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।