मेरठ: युवक पर तलवार से हमला, मेरे भाई की पत्नी ने करवाया हमला घायल ने बताया, हाथ जोड़े फिर भी बेरहमी से की मारपीट

0
521
मेरठ: युवक पर तलवार से हमला, मेरे भाई की पत्नी ने करवाया हमला घायल ने बताया, हाथ जोड़े फिर भी बेरहमी से की मारपीट

मेरठ के लिसाडिगेट में शुक्रवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। तीन युवकों ने पहले युवक की खुलेआम पिटाई की और फिर तलवार से वार कर दिया। युवक हाथ जोड़कर जान बचाने के लिए जद्दोजहद करता रहा। उसके बाद भी हमलावर नहीं माने। परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों के शरीर पर 9 जगहों पर तलवार के निशान बताए गए हैं।Read Also:-मेरठ: संगीत सोम ने किया नामांकन दाखिल, नामांकन के बाद बोले, सपा है किन्नरों की पार्टी, अखिलेश यादव सबसे बड़े धोखेबाज

मामला ये है
लिसाडेगेट थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी पुत्र नईम (25 वर्ष) की लिसाड़ी रोड पर कपड़े की दुकान है। नईम के छोटे भाई जावेद का अपनी पत्नी नरगिस से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी दोनों पक्षों में पंचायतें हो चुकी हैं। शुक्रवार की शाम नईम समर गार्डन गया था। जहां नईम के भाई की पत्नी नरगिस के परिजनों ने हमला कर दिया। नईम को बुरी तरह पीटा गया और तलवार से घायल कर दिया गया।

घायल ने कहा- मेरी भाभी ने मेरे ऊपर हमला करवाया
परिजनों ने घायल नईम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर लिसाडिगेट पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घायल नईम ने बताया कि मेरे छोटे भाई जावेद की पत्नी नरगिस ने अपने भाइयों के द्वारा हमला करवाया है। मुझे बीच रास्ते में पीटा गया और फिर तलवार से हमला किया गया। मैंने भी हाथ जोड़े, लेकिन उसके बाद भी हमलावर नहीं माने। घायलों के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

सीओ का बयान
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पूरे मामले में दोनों पक्षों का घरेलू विवाद है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर जांच कर रही है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here