Home Breaking News मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11...

मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11 फीट गहरी सीवर लाइन में फिसलने से गिरा, अन्य युवक भी रस्सी टूटने से गिर कर हुआ बेहोश

मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11 फीट गहरी सीवर लाइन में फिसलने से गिरा, अन्य युवक भी रस्सी टूटने से गिर कर हुआ बेहोश
मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11 फीट गहरी सीवर लाइन में फिसलने से गिरा, अन्य युवक भी रस्सी टूटने से गिर कर हुआ बेहोश

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे सीवर लाइन में दबने से एक युवक की मौत हो गयी। 12 लोगों को ठेकेदार ने सीवर लाइन उठाने के लिए नीचे उतारा। इस दौरान बुलडोजर से सीवर लाइन को ऊपर उठाने का काम शुरू किया गया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दबे हुए युवक को बचाने के लिए दूसरा युवक नीचे आया तो रस्सी टूट गई।Read Also:-मेरठ : मवाना के रफान चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक व कार की टक्कर में चार युवक घायल, तीन की हालत गंभीर, चारों युवक शादी समारोह में जा रहे थे

पूरा मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शाहजहां कॉलोनी में सीवर लाइन की मरम्मत का काम चल रहा था। ठेकेदार शमशाद निवासी औरंगाबाद ने सीवर की मरम्मत के लिए 12 लोगों को काम पर रखा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे औरंगाबाद थाना भवनपुर निवासी नन्हे पुत्र शौकिन पैर फिसलने से सीवर में गिर गया। कैंप में बनी जहरीली गैस से उसकी की मौत हो गई।

बचाव में आया एक अन्य युवक भी आया चपेट में
इस दौरान चाँद नाम का युवक रस्सी बांधकर नन्हे को निकालने के लिए सीवर में उतरा, तभी रस्सी टूट गई और वो युवक भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने के बाद लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने नन्हे को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान नन्हे के परिजनों में उसकी मौत की खबर से कोहराम मच गया। मरने वाला नन्हे ठेकेदार शमशाद का चचेरा भाई था। सीवर लाइन की गहराई 11 फीट बताई गई।

सीओ का बयान
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। बताया गया कि सीवर लाइन में गैस के कारण युवक की मौत हो गई।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11 फीट गहरी सीवर लाइन में फिसलने से गिरा, अन्य युवक भी रस्सी टूटने से गिर कर हुआ बेहोश
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : सीवर लाइन में जहरीली गैस से युवक की मौत, 11 फीट गहरी सीवर लाइन में फिसलने से गिरा, अन्य युवक भी रस्सी टूटने से गिर कर हुआ बेहोश