मेरठ के केसरगंज इलाके के रहने वाले जतिन कश्यप (Jatin Kashyap) को फेसबुक और इन्स्टाग्राम का काफी समय से शौक रहा है और इसी वजह से वे काफी कुछ कर गुजरने का हौसला रखते हैं |
अभी हाल ही में, जतिन इन्स्टाग्राम पर भगवन भोलेनाथ का पेज बनाया था और देखते ही देखते उस पेज पर आज 32,000 से ज्यादा फोल्लोवर्स हो चुके हैं और ये फोल्लोवर्स देश के अलग अलग कोने से इस पे से जुड़े हुए हैं |
अगर आप भी जतिन का ये इन्स्टाग्राम पेज देखना चाहते हैं तो आप I_Mahadeb_Bhakt को फॉलो कर सकते हैं |
लेकिन ताज्जुब की बात ये हैं कि इतने फोल्लोवर होने के बाद भी Jatin इस पेज पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन स्वीकार नहीं कर रहे हैं | उनका कहना है कि ये भगवन का पेज हैं इसे इसी तरह चलने दिया जाये तो बेहतर है |
पेशे से वेब डेवलपर, Jatin, मेरठ की ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी (TechDost Services Pvt. Ltd.) में जॉब करते हैं जहाँ पर जतिन वेबसाइट, सॉफ्टवेयर और फेसबुक मार्केटिंग का काम देखते हैं|