मेरठ। वुशु खिलाड़ी नेहा कश्यप को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में पिछले सत्र 2020-21 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया।
लखनऊ से मेरठ लौटने पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने खिलाड़ी नेहा कश्यप का शास्त्री नगर में गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
सोमेंद्र तोमर ने कहा कि नेहा कश्यप ने यह सम्मान पाकर मेरठ का नाम रोशन करने का काम किया है, जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। आपको बता दें कि नेहा कश्यप ने 2013 में फिलीपींस, 2016 में ईरान और 2017 में मलेशिया में हुई इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
इस मौके पर ममता त्यागी, राहुल गुप्ता, आशा राम जाटव, प्रेमप्रकाश, दुष्यंत राघव, अजय चौहान, अरुण पाल, हितेश पाल, विकेश चौहान, दिनेश तोमर, विशाल चौधरी, रजनीश पंवार, खुशी, हिबा, खुशबू, अंशिका, अभिषेक, रॉबिन सौम्या, वीर, चुन्नू आदि मौजूद रहें।
.
News Source: https://royalbulletin.in/Uttar-Pradesh/meerut/Meeruts-Wushu-player-Neha-got-Rani-Laxmi-Bai-Award/cid9816488.htm