व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का हापुड़ में जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): व्यापारी स्वाभिमान यात्रा के शुक्रवार को हापुड़ पहुंचने पर हापुड़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने यात्रा के काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूबे का व्यापारी स्वर्ण जंयती वर्ष मना रहा है और प्रदेश भर में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का नेतृत्व मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुद मिश्र, प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, प्रातीय प्रभारी सुनील पांडे, युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा आदि कर रहे है। व्यापारी स्वाभिमान यात्रा 13 मार्च को सहारनपुर से शुरु हुई थी और 8 मई को लखनऊ में विश्राम करेगी। यात्रा का उद्देश्य व्यापारियों को एक मंच पर एक जुट करना है।
व्यापारी स्वाभिमान यात्रा शुक्रवार को मेरठ से हापुड़ पहुंची। एक रथ में यात्रा की अगुवाई कर रहे व्यापार मंडल के नेता सवार थे औऱ उनके पीछे सैकड़ों लग्जरी गाड़ियों का काफिला चल रहा था। व्यापारी स्वाभिमान यात्रा ने जैसे ही हापुड़ सीमा में प्रवेश किया तो हापुड़ की धरती व्यापारी एकता जिंदाबाद के उद्घोष से गूंज उठी। हापुड़ व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय अग्रवाल, राजीव गर्ग, अरविंद शर्मा आदि ने स्थान-स्थान पर स्वागत किया। इस मौके पर हापुड़ के व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वे एक जुट रह कर व्यापार हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे और व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न को सहन नहीं किया जाएगा।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleगढ़-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण में स्थाई निर्माण बना बाधा
.
News Source: https://ehapurnews.com/merchant-swabhiman-yatra-was-welcomed-at-various-places-in-hapur/